सूरजपुर मुक्तिधाम में लगेगी विद्युत शवदाह मशीन.. नगर पालिका अध्यक्ष की मांग पर कलेक्टर ने दी स्वीकृति..
सूरजपुर। नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने डीएमएफ (सीएसआर) मद से सूरजपुर स्थित मुक्तिधाम में विद्युत शव दाह मशीन लगाने एवं इसके लिए कक्ष का निर्माण करने की स्वीकृति देते हुए प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश जारी किए है।
गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा जिला मुख्यालय सूरजपुर में महानगरों जैसी सुविधाएं विकसित करना चाहते हैं और उन्होंने जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय, पौनी पसारी, सर्व सुविधा युक्त शॉपिंग कंपलेक्स, खूबसूरत बस स्टैंड, गढ़ कलेवा, आदर्श गौठान, डाकघर, एलआईसी, स्टेट बैंक, राजीव भवन व कांजी हाउस के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए भूमि का आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर तत्परता भी दिखाई है। इनमें से कई योजनाओं पर तो कार्य भी शुरू कर दिया गया है। विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुक्तिधाम के लिए राशि की मांग की थी। उन्होंने विद्युत शवदाह मशीन लगाने के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए एसईसीएल के सीएसआर से कार्य योजना तैयार कर डीएमएफ मदद से कार्य कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत सूरजपुर स्थित मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह मशीन लगाने और इसके लिए विशेष कक्ष की स्थापना करने में होने वाले संभावित व्यय का प्राक्कलन तैयार करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी है।