
अम्बिकापुर नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी श्यामकिशोर शर्मा का पार्थिव शरीर आज उनके गृह ग्राम खाला पहुंचा । जहां पुलिस के आला अधिकारी सहित जिला प्रशासन वहां पहुंचकर शहीद श्याम किशोर शर्मा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित किए इस दौरान छत्तीसगढ़ के खाद्य और सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे हुए थे इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने घटना के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि
“आज का यह कोई नया नहीं हो रहा है काफी पुराना चल रहा है” ।
मंत्री अमरजीत भगत के इसी बात को लेकर लोग चर्चा करते रहे। कुछ लोगों का मानना था की मंत्री महोदय को ऐसा कहने से बचना चाहिए था।
उसके आगे मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा कि
“घटना को अंजाम दे रहे हैं अभी नक्सलियों का लेवी वसूलने का टाइम रहता है तो यह दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी को लेकर रणनीति बनाकर वारदात को अंजाम दिए हैं”।
देखिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने क्या कहा