Corona Brekingअम्बिकापुर
आज अंबिकापुर शहर में 15 कोरोना पॉजिटिव

अंबिकापुर- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में आज 15 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं इसके अतिरिक्त कल देर रात 13 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था आज के कोरोना मरीजों में आकाशवाणी चौक 4 गंगापुर 3 बौरीपारा 1 नवागढ़ 3 महुआ पारा 1 नानदमाली 1 मिशन चौक 1 है। कल लूंड्रा 8 फतेहपुर 1 लखनपुर 1 डीसी रोड 1 इमली पारा 1 साईं कॉलेज 1 पाया गया है। कल के मरीजों में लूंड्रा के 8 फतेहपुर एक लखनपुर एक डीसी रोड 1 इमली पारा एक साईं कॉलेज एक सहित कुल 13 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए अभी जिले में 228 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है आज 418 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए लिया गया ।