Corona Brekingअम्बिकापुर
अंबिकापुर में सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

अम्बिकापुर 31 अगस्त 2020/ जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 31 अगस्त को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इनमे अम्बिकापुर के गोधनपुर, फुन्दूरडीहारी, बिलासपुर चौक,मायापुर, सुभाषनगर, जोडपीपल, बौरीपारा, कदाम्बी चौक, जवाहरनगर नवापारा, अजिरमा एवं लालमाटी के 1-1, नमनाकला के 4 तथा चोपडापारा के 2 मरीज शामिल है। 30 अगस्त 2020 को रात्रि में 15 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी। इस प्रकार दो दिन में 32 पॉजिटिव मरीज मिले। 31 अगस्त को 118 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।