प्रशासन द्वारा जेईई के 6 परीक्षार्थियों को निःशुल्क वाहन में किया गया रवाना….अब तक नीट-जेईई के लिए 117 परीक्षार्थियों ने कराया है पंजीयन
अम्बिकापुर- जिले के जेईई एवं नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक आवागमन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। 1 सितम्बर को आयोजित होने वाले जेईई परीक्षा के लिए 31 अगस्त 2020 को जिले के 6 परीक्षार्थियों को प्रतीक्षा बस स्टैण्ड से बस के द्वारा रायपुर एवं बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। इसमें बिलासपुर परीक्षा केन्द्र के 5 तथा रायपुर परीक्षा केन्द्र 1 परीक्षार्थी शामिल है। रवाना होने से पहले कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बस को पूरी तरह सेनेटाईज किया गया तथा परीक्षार्थियों को भी सेनेटाईजर एवं मास्क उपलब्ध कराया गया।
कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सितम्बर को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए 17 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। इनके लिए बस 01 सितम्बर को बस स्टैण्ड से रवाना होगी। कन्ट्रोल रूम के द्वारा परीक्षार्थियों को रवाना स्थल एवं समय की जानकारी व्यक्तिगत रूप से फोन पर दी जा रही है। अब तक पंजीयन कराने वाले परीक्षार्थियों में 48 जेईई तथा 69 नीट के हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 1 सितम्बर से 6 सितम्बर 2020 तक तथा मेडिकल की नीट परीक्षा 13 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।