अम्बिकापुर

पति की मौत के बाद नौकरी की मांग को लेकर परसा कोल खदान चेक पोस्ट के पास 26 घंटे से बैठी है विधवा महिला…..21वर्षीय बेटी भी अपने पिता की जगह पर माँ को कोल खनन कम्पनी में नॉकरी दिलाने कर रही संघर्ष

उदयपुर:- परसा कोल खनन कंपनी में काम करने वाले विनोद द्विवेदी की खदान से घर वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हुए थे। कई महीनों तक उपचार चलने के बाद विगत कुछ दिनों पहले इलाज के दौरान नागपुर में उनकी मौत हो गई परिजनों ने स्व. विनोद द्विवेदी का अंतिम संस्कार कर दिया है स्व. विनोद द्विवेदी के परिवार के समक्ष अब रोजी रोटी की संकट आन पड़ी है । उसकी पत्नी हेमलता कोल खनन कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर पिछले 27 घंटे से अर्थात शनिवार दोपहर 12:00 बजे से परसा कोल खनन कंपनी के चेक पोस्ट के सामने अपने 21 वर्षीय बेटी के साथ बैठी हुई है । कल से लेकर आज तक में पुलिस अमला तथा राजस्व अमला के अधिकारी द्वय इस पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं इन लोगों के द्वारा कुछ बातचीत की गई परंतु अभी तक कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला है महिला अभी भी चेक पोस्ट के समीप ही बैठी है कुछ गांव की महिलाएं भी महिला के समर्थन में आना शुरू हुए हैं।

कोल खनन कंपनी की ओर से अदानी कम्पनी के लेटर हेड से तहसीलदार उदयपुर को पत्र जारी कर विषय में लिखा गया है श्रीमती हेमलता द्विवेदी द्वारा कोरोना के दौरान अंतरराज्यीय यात्रा की दिशा निर्देश का उल्लंघन व नाजायज दबाव बनाने बाबत। इसके आगे कंपनी द्वारा तहसीलदार के नाम से जारी इस पत्र में उन्होंने माना है कि स्वर्गीय विनोद दिवेदी अदानी इंटरप्राइजेज के कार्य में संलग्न कंपनी आदी इंटरप्राइजेज लिमिटेड में कार्यरत थे। 14-8-2019 को सड़क दुर्घटना पश्चात कंपनी द्वारा उनके उपचार कराने की बात का उल्लेख भी पत्र में किया गया है। पत्र में आगे लिखा गया है कि आठ अगस्त 2020 को नागपुर में इलाज के दौरान विनोद द्विवेदी की मृत्यु हो गई जिनका क्रिया कर्म उनके गृह ग्राम में कराया गया। 29/8/2020 को हेमलता द्विवेदी द्वारा खदान के मुख्य द्वार पर बिना सूचना के आ गई आज भी हमारी पूरी सांत्वना उनके परिवार के साथ हैं उपरोक्त संपूर्ण घटनाक्रम में आदी प्रबंधन व अदानी प्रबंधन इनके परिवार के साथ पूरी सांत्वना रखते हुए समय समय पर पूरा सहयोग करता रहा आज भी कंपनी के अधिकारी निरंतर परिवार के संपर्क में हैं वह अभी भी उनसे मिलकर उनकी दुखद घड़ी में सहयोग करना चाहते हैं परंतु वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी एवं क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करना अनिवार्य है अतः हेमलता द्विवेदी को समझा कर उन्हें राज्य शासन के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने व आवश्यक कार्यवाही करने की बात का उल्लेख पत्र में किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button