कीटनाशक सेवन से 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत…पुलिस को बगैर सूचना दिए परिजन कर रहे थे अंतिम क्रियाकर्म की तैयारी
उदयपुर:- मधु बाई पति मानसाय उम्र 30 साल केशगवां पतरापारा की रहने वाली थी। महिला की मौत शनिवार की रात को कीटनाशक का सेवन करने से हो चुकी थी। कीटनाशक का सेवन करने के बाद महिला ने परिजनों को इसकी सुचना दी परंतु घर पर मौजूद लोगों ने उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर नही गए। कुछ घण्टे तड़पते रहने के बाद महिला की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को सुबह परिवार के लोगों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही गांव वालों के सहयोग से अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी अर्थी के लिए बांस कट चुका था अंतिम क्रियाक्रम की तैयारी जोरों पर थी इसी बीच किसी ने उदयपुर पुलिस को सूचना कर दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा सहायक उप निरीक्षक के साथ सुबह 10 बजे करीब मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर अस्पताल भेजा गया है।
इस बारे में बात करने पर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि ग्राम केशगवां पतरापारा में जहर सेवन से महिला की मौत की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई महिला ने किन कारणों से जहर सेवन किया है और परिवार वाले क्यों पुलिस में सूचना नही दिए इसकी जानकारी ली जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी