कोरोना से अंबिकापुर में पांचवी मौत… कोरोना से मरने वाले सीएमएचओ ऑफिस के बाबू के पिता थे मृतक वृद्ध ….बुधवार को शहर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव

अंबिकापुर – शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है अम्बिकापुर में आज कोरोना से पांचवी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 98 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना से हुई है उन्हें 17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। बुजुर्ग पूर्व में कोरोना से दम तोड़ने वाले सीएमएचओ ऑफिस के बाबू के पिता थे और लिपिक के संक्रमित मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 98 वर्षीय बुजुर्ग को आज ही डिस्चार्ज किया जाना था लेकिन उनकी हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई।
पिछले दो दिनों में अम्बिकापुर में 51 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन मरीजों में केना बांध में 7 देवीगंज रोड में 7 वसुंधरा बिहार 2 संगम चौक में 1 सुभाष नगर में 1 केदारपुर में 1 मोमिनपुरा में 5 गुदरी चौक में 1 ठाकुरपुर में 1 मिशन चौक 1 अजीरमा 1, नवापारा 1 महामाया पारा 1 बोरीपारा 1 बनारस रोड 1 मायापुर 1 अंबेडकर चौक 2 गांधीनगर 3 भगवानपुर 1 सतीपारा1 महामाया रोड 2 है