अम्बिकापुर
सरगुजा ब्रेकिंग… मैनपाट में बारूद नष्ट करने के दौरान जबरदस्त ब्लास्ट…मकान व वाहन क्षतिग्रस्त…कई ग्रामीणों के घायल होने की खबर
सरगुजा ब्रेकिंग… अम्बिकापुर- मैनपाट में बाल्को कंपनी द्वारा विस्फोटको के नस्टीकारण के दौरान जबरदस्त ब्लास्ट होने की खबर है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल्को कंपनी के द्वारा मैनपाट के केसरा मे बालकों की बॉक्साइट खदान में भारी मात्रा में बारूद कई महीनों से इकट्ठा था बालको प्रबंधन द्वारा इस विस्फोटक को नष्ट करने का फैसला लिया गया जिसके बाद कंपनी द्वारा विस्फोटकों को नष्ट किया जा रहा था इसी बीच अचानक एक विस्फोट इतना जबरदस्त हुआ कि इसके चपेट में आकर आसपास के ग्रामीण घायल हो गए और कई मकान व वाहन क्षतिग्रस्त हो गए ।