Corona Brekingसूरजपुर
मंगलवार को सूरजपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट…. विश्रामपुर में 9 , लटोरी में 5 ,सूरजपुर शहर में 7 पॉजिटिव मरीज सहित 1 दिन में दो दर्जन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
सूरजपुर – सूरजपुर जिले में मंगलवार को फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सूरजपुर में 07 ,विश्रामपुर में 09 ,लटोरी मे 05 , जरही में 02, सूरजपुर जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक में 01 सहित सूरजपुर जिले में 24 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं गौरतलब है कि विश्रामपुर सूरजपुर जिले का नया कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है यहां कल 10 मरीजों की पुष्टि हुई थी आज फिर 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।