Corona Brekingअम्बिकापुर
सरगुजा जिले में मंगलवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

अम्बिकापुर- जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 25 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इनमे अम्बिकापुर के देवीगंज रोड, कन्यापरिसर,पटेलपारा, केदारपुर, सीआरपीएफ कैम्प, तथा सीतापुर में एक-एक, महामाया रोड एवं दर्रीपारा के दो-दो एवं मैनपाट के 3 मरीज शामिल है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 57 मरीज, साई हॉस्टल में 36 मरीज, एम्स रायपुर में 6 मरीज तथा मेकाहारा में 1 तथा अपोलो बिलासपुर में 2, होम आयसोलेसन में 13 तथा जीवन ज्योति में 2 मरीज भर्ती है। आज 171 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया हैं।