सरगुजा के सभी 773 बूथों पर भाजपा को मजबूती से खड़ा करने के लिए सबको साथ लेकर काम करना ही मेरा उद्देश्य : ललन प्रताप सिंह……भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भाजपा कार्यालय मे भव्य स्वागत
अम्बिकापुर- आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अम्बिकापुर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह का फूल माला, पुष्प गुच्छ व आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया!
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि मैं कृतज्ञ हूं प्रदेश संगठन का जिन्होंने मुझे पर विश्वास किया! मैं अपने इस कार्यकाल में आप सबके सहयोग व भागीदारी से संगठन को श्रेष्ठ से श्रेष्ठ देने का प्रयास करुंगा जिले से लेकर मण्डल व स्थानीय इकाईयों तक सभी भाजपा, मोर्चा व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की उर्जा को समाहित कर जिले भर के तमाम ७७३ बूथों पर भाजपा को मजबूती के साथ खड़ा करने के लिए सबको साथ लेकर काम करना ही मेरा उद्देश्य है! उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पूर्वजों व वरिष्ठ नेताओं से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है !
निवर्तमान जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने अपने भावनात्मक उद्बोधन में कहा कि अध्यक्ष के रुप में मुझे काम करने में जो आप सबने सहयोग दिया मान सम्मान दिया उन सबके लिए मैं आप सबका सदैव ऋणी रहूंगा !पुरे कार्यकाल मे जिले भर के हर पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओं ने चाहे वह चुनाव हो चाहे कोई आंदोलन हो चाहे संगठन के सैकड़ों कार्यक्रम हो बिना कोई उफ़ किये कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया !
भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव ने कहा कि भाजपा संगठन की यह खुबसूरती है कि प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व जब कोई निर्णय लेता है तो पुरा भाजपा परिवार उस खुशी में एक हो जाता है आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संकल्प लें कि हमें संगठन की मजबूती के लिये जमीनी स्तर से काम करने की आवश्यकता है!
किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि ललन भैया का सभापति व छात्र संघ अध्यक्ष के रुप में शानदार कार्यकाल हम सबने देखा है ! जिलाध्यक्ष के रूप में भी हमारा संगठन सफलता की ऊंचाइयों को छुऐगा !
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री रामलखन पैंकरा व आभार प्रदर्शन नगर मण्डल अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा ने किया!
इस अवसर पर सर्वश्री त्रिलोक कपूर कुशवाहा, काशीनाथ तिवारी,करता राम गुप्ता,प्रबोध मिंज,प्रशांत शंकर त्रिपाठी,अम्बिकेश केसरी, लेखराज अग्रवाल, अभिमन्यु गुप्ता,किरण मिश्रा, हरपाल सिंह भामरा, विनोद हर्ष, जन्मेजय मिश्रा, सावित्री जायसवाल, निश्चल प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, मंजूषा भगत,डी के पुरिया,अजय प्रताप सिंह, दिनेश साहू, शकुंतला पाण्डेय, तजिंदर बिरंगा, राजकुमार बंसल, अनिल अग्रवाल, शैलेश सिंह, दिनेश शुक्ला,मधु चौराहा,संजय गुप्ता,गोल्डी बिहाड़े,वेद प्रकाश शर्मा, नीलेश सिंह, राजेश सिंह, जीतेन्द्र सोनी, नकुल सोनकर,अभय साहू,देवनाथ सिंह, विकास वर्मा,आकाश गुप्ता, अवधेश सोनकर,मधु चौदाहा, रामप्रवेश पाण्डेय,वैभव सिंह देव, महेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह,रज्जू राम, चंद्रिका यादव, पन्नालाल राजवाड़े, रजनीश पाण्डेय,गुरुशरन सिंह, श्रवण दास,संजीत सिंह, शिवशंकर, वेदांत तिवारी,अंजनी दुबे, सर्वेश तिवारी, दिव्यांशु केसरी,हर्ष जायसवाल, अंशुल श्रीवास्तव,समीर श्रीवास्तव,जतिन परमार, संजीव वर्मा,लक्की सिंह,प्रीयेश अग्रहरि,विवेक सिंह, अभिमन्यु श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता,सतीश मिश्रा सहित सभी मण्डलों से पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे !