प्रतापपुर /अम्बिकापुर। सूरजपुर जिले के ग्राम कल्याणपुर में दबंगों के द्वारा ग्रामीण की खड़ी फसल जोतने व पेड़ काटने का मामला सामने आया है।
सरगुजा संभाग आईजी एवं सूरजपुर एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम कल्याणपुर निवासी बाल गोविंद यादव ने आरोप लगाते हुए कहां है कि उसके पिता के स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि में करीब 25 वर्ष लगाए गए बाशा के पेड़ को सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, पंकज जायसवाल एवं शुभम जायसवाल सहित अन्य द्वारा बीते दिनों 11 अप्रैल को पेड़ को काट दिया गया इतना ही नहीं 30 अप्रैल को उन लोगों के द्वारा उक्त भूमि पर की गई मक्के की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर बर्बाद कर दिया गया।जिसकी शिकायत पुलिस चौकी लटोरी में की गई लेकिन आरोप लगाते हुए बाल गोविंद ने कहा है कि पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया वही रिश्वत लेकर गलत कार्रवाई करना बताया।अनावेदक गढ़ों द्वारा मारपीट करने का झूठा केस कर लटोरी चौकी में प्रताड़ित भी किया गया।पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा एवं सूरजपुर एसपी से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।