उद्यान विभाग उदयपुर द्वारा वितरण किए गए फलदार पौधे
उदयपुर- छत्तीसगढ़ शासन उद्यान विभाग उदयपुर द्वारा पोषण बाड़ी विकास योजना के तहत चिन्हित किए गए हैं ग्राम पंचायत सलका के लघु एवं सीमांत कृषकों को विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे जिसमें मुनगा, पपीता ,सीताफल, नींबू ,अमरूद, इत्यादि प्रति किसान के अनुपात में कुल 10 नग पौधे जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी श्री महेंद्र राम एक्का द्वारा वितरित किए गए
इस महत्वकांक्षी योजना ग्राम के किसानों की बाड़ियो में हरा भरा फलदार सब्जियों में पोषण मिलेगी सभी किसानों ने पौधों को लगाकर उनकी अच्छी देखभाल करने का शपथ उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा दिलाया गया जिसे हितग्राही किसानों में उपसरपंच एवं उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा सभी पात्र हितग्राही किसानों को उक्त योजना के उद्देश्य के प्रति किसानों को समझाइश दी गई जिसे सभी किसानों ने सहर्ष स्वीकार किया पौधा वितरण में निम्न कृषक उपस्थित रहे- महिपाल सिंह उपसरपंच , मानसिंह पंच, टेस्वर सिंह, भरत लाल गुप्ता, धर्म सिंह, राजेश ताम्रकार, अरुण रजवाडे, खिलावन निषाद, देताड़ी प्रधान, विश्राम प्रसाद, कैलाश राम, बज्जू राम, अलख सिंह ,रामनाथ सिंह बंसी लाल गुप्ता, सुखसाय, मालती ताम्रकार, मनीष गुप्ता ,बुधना प्रसाद ताम्रकार, गोपाल ,खेम सिंह, नीरज पैकरा, ,प्रदीप विश्वकर्मा,
समेत ग्रामीण युवा जनकल्याण समिति सचिव भरत लाल गुप्ता को उक्त दो दिवसीय कार्यशाला में विशेष योगदान रहा।