अम्बिकापुर
स्कूल तो खोल दिया गया, नहीं है खेल मैदान…. कलेक्टर को ज्ञापन सौंप खेल मैदान बनाने की मांग

अंबिकापुर- शहर के ब्रहम पारा स्थित पूर्व शासकीय स्कूल को वर्तमान में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बना तो दिया गया है लेकिन खेल का मैदान नहीं होने से वहां के छात्रों को आने वाले समय में खेल मैदान की आवश्यकता होगी जिसे देखते हुए भाजयुमो युवामोर्चा के कार्यकर्ता शानू कश्यप ने कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपते हुए ब्रह्म पारा गद्दी स्कूल के पीछे स्थित शासकीय भूमि को समतलीकरण कर खेल मैदान बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा है जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही नगर निगम से बात कर उक्त भूमि को समतलीकरण कर खेल मैदान मनाया जाएगा।
ज्ञापन सौपने के दौरान सांसद प्रतिनिधि कैलाश मिश्रा और वेदांत तिवारी भी मौजूद थे।