अम्बिकापुर
अम्बिकापुर में 6 मरीज सहित सरगुजा में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज… 236 मरीजों का लिया गया सैंपल
अम्बिकापुर – जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 10 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टी हुई है। 2 मरीज अम्बिकापुर के चांदनी चौक, एक-एक मरीज केदारपुर, ब्रहम रोड, घुटरापारा एवं कृष दक्ष क्वारेंटाईन सेन्टर तथा एक-एक मरीज बतौली बेलकोटा तथा सीतापुर के हैं। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 24 मरीज, साई हॉस्टल में 6 मरीज तथा एम्स रायपुर में 4 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 265 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 229 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। सोमवार को 236 संदिग्धों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया है।