अम्बिकापुर

मोहल्ला में जाकर शिक्षक करा रहे है अध्यापन

मैनपाट -कोरोना काल के कारण मार्च से स्कूल बंद है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस लिए शाशन और शिक्षक हर तरह से पहल कर रहें। पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत पहले ऑनलाइन क्लास चालू गया। जिसमें कई बच्चे नेटवर्क व अन्य कारणों से नही जुड़ पा रहे थे। इन समस्याओं को देखते हुए शिक्षक मोहल्ला-मोहल्ला जाकर सोशल डिस्टेसिंग व अन्य नियमो का पालन करते हुए हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें। मैनपाट विकास खण्ड के कई शिक्षक अपने स्कूल क्षेत्र अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई करवा रहें हैं मैनपाट के सरभंजा संकुल के समन्वयक काजेश घोष ने बताया कि संकुल अंतर्गत शिक्षक पहले अपने स्कूल क्षेत्र का भ्रमण करते हैं व पारे मुहल्ले में ऐसे जगह का चयन करतें है जहां पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अध्यापन कार्य हो सके। इसके बाद पालको व छात्रों को उक्त स्थान पर एकत्रित होने की सूचना देतें है। जहां पहले बच्चो को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जाती है उसके बाद अध्यापन कार्य कराया जाता है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय ने बताया कि शिक्षकों द्वारा ऐसे पारे मुहल्ले का चयन किया जा रहा है जहां नियमो का पालन करते हुए अध्यापन कार्य कराया जा सकता हैं । बहुत जल्द ही जो ऑनलाइन क्लास से नही जुड़ सकते उनके लिए उपयुक्त पढाई की व्यवस्था होगी।मैनपाट के प्राथमिक शाला बड़वापाट के शिक्षक रंजीत खलखो व शिक्षिका शशिकांता तिर्की द्वारा मोहल्ला स्कूल का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चो का उत्साह अध्ययन के प्रति दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button