मोबाईल दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने वाले पकड़ाये….उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ ग्रामीणों के सहयोग से चोरों को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता।
उदयपुर। बस स्टैंड स्थित राकेश मोबाईल दुकान सहित किराना एवं कपड़ा दुकान में लगातार दो दिनों में चार दुकानों में सेंध मार कर चोरी के घटना से क्षेत्र में भय का माहौल था।वही उदयपुर पुलिस के लिए भी चोरी के आरोपियों को पकड़ना प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। रात दिन मेहनत के बाद मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले कुख्यात चोरों को उदयपुर पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है तब जाकर व्यवसायियों एव ब्लाक वासियों ने कुछ राहत की सांस ली है।मोबाइल दुकान में चोरी के आरोपियों के पकड़े जाने के बाद किराना और कपड़ा दुकान में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़े जाने की उम्मीद बंधी हुई है। जानकारी के अनुसार उदयपुर मोबाईल दुकान संचालक प्रवीण कुमार के द्वारा उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था कि 31 जुलाई के रात में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाईल दुकान मे सेंध मार कर मोबाईल चोरी कर लिया है ।वही 29जुलाई के रात को भी किराना एवं कपड़ा दुकान में आज्ञात चारों ने सेंध मार कर चोरी किया था जिसकी जांच चल रही रही थी कि पुनः लगातार सिलसिले वार चोरी हो गई। जिस पर उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा द्वारा दो अलग अलग टीम बना कर एक टीम का नेतृत्व टीआई स्वयं कर रहे थे।वही दूसरे टीम का नेतृत्व अजित मिश्रा एएस आई कर रहे थे। मुखबिरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ पुराने चोरों एवं कुछ संदेहियों को धर पकड़ कर पूछताछ जारी थी । इसी बीच शनिवार की रात को मुखबिर के माध्यम से पता चला कि ग्राम ललाती निवासी शातिर चोर बिपिन सिंह उम्र 23 वर्ष मोबाईल बेच कर शराब पी रहा है। जिस पर पुलिस दल एवं ग्रामीण मौके पर पहुच कर आरोपी को तत्काल पकड़ लिया तथा थाने में लाकर पूछ ताछ करने पर आरोपी द्वारा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया गया ।इसके द्वारा कुल 13 मोबाईल चोरी किया गया था।आरोपी पूर्व में भी समर्सिवल पंप चोरी के आरोप में जेल जा चूका है। यह ब्लाक में घूम घूम कर चोरी करता है शातिर चोर है। आरोपी से 6 नग मोबाईल एवं आरोपी के निशान देहि पर मोबाइल खरीदने वाले केसगवा निवासी विष्णु उम्र32 वर्ष, राधे श्याम उम्र 40 वर्ष से चोरी का सात मोबाईल जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380,411के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर आरोपियों को भेज दिया गया है।
बर्तन दुकान में चोर छप्पर हटा कर दुकान में घुसा था लेकिन किमती समान एवं पैसा ना मिलने पर वहा से खाली हाथ लौट आया।।
इससे एक दिन पूर्व कपड़ा एवं किराना दुकान में हुये चोरी के आरोपियों को उदयपुर पुलिस की टीम पकड़ने के लिए जगह जगह तलाश कर रही है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी शीघ्र पकड़े जायेंगे जिसके लिये टीम प्रयास कर रही है।
आरोपियो को पकड़ने में प्रमुख रूप से अलरिक लकड़ा टीआई, अजित मिश्रा ए एस आई, सतीश सिंह, मदनगोपाल परिहार, लाखन सिंह, अमित विश्कर्मा, पुनेश्वर कश्यप, पुंज लाल सोरी एवं टीम सक्रिय रही।