दुर्ग-भिलाई

बकरीद में कुर्बानी के लिए प्रदेश का सबसे महंगा बकरा…कीमत 1,76,000 रुपए

रायपुर- बकरीद के अवसर पर भिलाई में एक बकरा काफी ज्यादा चर्चा में रहा। अपने अनोखे कारणों के चलते इस बकरे में सभी को हैरान करके रख दिया है। इस लाजवाब बकरे की खासियत ये है कि यह 8 फुट लम्बा और वजन में 160 किलो का है इस बकरे को बकरीद पर कुर्बानी के लिए पंजाब लाया गया है। इस बकरे की कद-काठी और खासियत को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ टूट पड़ी । यह साधारण बकरा नहीं है बल्कि इसकी खासियत इसे अन्य बकरों से अलग बनाती है। तोतापारी व जमनापारी क्रास नस्ल का यह बकरा दिखने में जितना खास है उतनी ही इसकी खूबियां हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, लाल बहादुर सप्ताह भर पहले इस बकरे को पंजाब से लाए हैं। अहमद उर्फ लाल बहादुर फरीद नगर का रहने वाले हैंं।
बकरे के बारे में अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उन्होंने इस बकरे को पंजाब से खरीदा था इस बकरे की कुल कीमत उन्हें ₹176000 पड़ी है, 1.53 लाख रुपये इस बकरे की कीमत व इसको को पंजाब से यहां लाने में 23 हजार रुपये का खर्च आया। इस बकरे का वजन 160 किलो है।
साथ ही बकरे की लंबाई 8 फीट और यह अपनी गर्दन को 10 फीट की ऊंचाई तक ले जा सकता है। बकरे के खान-पान के बारे में उन्होंने बताया कि, विशेष तो कुछ नहीं लेकिन यह फलों का शौकीन है और ताजी सब्जियां भी बड़े ही चाव से खाता है। इस बकरीद इसे कुर्बानी के लिए लाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button