भारत स्काउट गाइड जिला सूरजपुर के नरेंद्र गर्ग बने जिला अध्यक्ष.. जिला मुख्य आयुक्त पद के लिए दुर्गा शंकर दीक्षित को किया गया प्रस्तावित..

सूरजपुर- भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के कार्यकारणी का बैठक आज जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में शा.कन्या उ.मा.वि. अधीना सलका में सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु प्रतापपुर के नरेन्द्र कुमार गर्ग एवं जिला मुख्य आयुक्त पद हेतु दुर्गा शंकर दीक्षित विश्राम पुर को प्रस्तावित किया गया। इसके साथ ही तीसरा बिगिनर कोर्स करने हेतु विकास खंडो से इच्छुक शिक्षको की सूची चाही गई है, प्रत्येक विकास खंड से लगभग 20 राज्यपाल अवार्ड के फार्म सम्मलित करना, विकास खंडो का वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर प्रेषित करना।वर्तमान शिक्षा सत्र में सत प्रतिसत पंजीयन का कार्य करना एवं सभी यूनिट लीडरो ,बिगिनर प्रशिक्षित लीडरो को कोरोना काल के आवश्यक निर्देशो का पालन करते हुए दल गठन करने का निर्देश एवं सभी दलों को वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए।सभी विकास खण्ड सचिव एवं स्काउटर गाइडर पारित सभी प्रस्तावों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों ने व्यक्तित्व के धनी नरेंद्र गर्ग को जिलाध्यक्ष बनाने पर खुशी व्यक्त की तथा उन्हें बधाई दी।