सूरजपुर
शोक समाचार.. शिव शक्ति स्टील के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर शंकर लाल अग्रवाल का निधन

सूरजपुर। सूरजपुर नगर के मेन रोड स्थित शिव शक्ति स्टील के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर शंकरलाल अग्रवाल आत्मज स्व श्री त्रिलोकचंद अग्रवाल
का गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया, वे लगभग 75 वर्ष के थे।
स्व श्री शंकरलाल अग्रवाल के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार आज गुरुवार को ही अपरान्ह 4:30 बजे गणमान्यजनों, परिजनों एवं रिश्तेदारों की उपस्थिति में रेणुका नदी के तट पर किया जाएगा। वे अपने पीछे भाई रमेश चंद्र अग्रवाल “रामू”, पुत्र राजेश अग्रवाल “राजू*, विनोद अग्रवाल “टीनू” और दिनेश अग्रवाल “बबली” व नाती पोतों से भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए हैं।