ब्रेकिंग न्यूज़ : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे पदस्थ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव….आपातकालीन चिकित्सा कक्ष किया गया सील
अम्बिकापुर- अम्बिकापुर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना संक्रमण अब स्वास्थ्य कर्मियों तक भी पहुंच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है बुधवार देर रात प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । कोरोना संक्रमित डॉक्टर जूनियर डॉक्टर बताया जा रहा है जिसकी ड्यूटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में प्रतिदिन रहती थी । रिपोर्ट आने के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष को सील कर दिया गया है ।
ज्ञात हो कि अम्बिकापुर में 2 दिनों में डॉक्टर समेत समेत 23 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश मरीज कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है ।