क्या अम्बिकापुर शहर बन रहा है कोरोना का नया हॉटस्पॉट ? …. फिर मिले 10 नये कोरोना पॉजिटिव.. 2 दिन में 22 मरीज

अंबिकापुर- सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर मे इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है पिछले कुछ दिनों से शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन कोरोना संक्रमित मरीज अम्बिकापुर शहर में ना मिले हो। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अम्बिकापुर शहर कोरोना का नया हॉटस्पॉट तो नहीं बनने जा रहा है?
कल अम्बिकापुर में 12 मरीज मिलने की खबर से शहरवासी अभी उबर भी नहीं पाए थे कि आज फिर 10 नए मरीजो के कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया। बुधवार को अम्बिकापुर के अलग-अलग हिस्सों से 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए। देर शाम आए रिपोर्ट के अनुसार यह सभी मरीज अम्बिकापुर के नवापारा, रसूलपुर, एक मरीज गंगापुर क्वारंटाइन सेंटर मे और एक महिला शहर के अन्य हिस्से से संक्रमित पाई गई है । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवापारा में 4 ,रसूलपुर में 4 और गंगापुर क्वारंटाइन सेंटर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये है। नावापारा मिलें चार संक्रमित मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं ।