शिक्षक के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया….हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
वाड्रफनगर – नरेन्द्र मिश्रा
मामला बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी वाड्रफनगर का है जहां पर शिक्षक राम प्रताप यादव की हत्या कर ग्राम पंचायत रजखेता में फेंक दी गई थी जिसमें पुलिस चौकी वाड्रफनगर में मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर मर्ग में कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त एवं मामले का खुलासा करने पर जोर देते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर रूपेश नारंग , उप निरीक्षक रजनीश सिंह के द्वारा अज्ञात आरोपियों का पता तलाशी की गया जो संदेह के आधार पर मुखबिर की सूचना से मिली घटना दिनांक की रात्रि लगभग 11:30 बजे मृतक रामधन यादव को ग्राम रजखेता के सोमनाथ गोड़ के घर नग्न अवस्था में घुसा गया था इसी बात से नाराज होकर सोमनाथ हल्ला किया जिसके बाद उसके साथी पाली सिंह ,हंशु श्यामले आए और तीनों ने मिलकर सरई के डंडे से मारपीट कर शिक्षक रामधन यादव की हत्या कर दिए प्राप्त सूचना की तस्दीक पर तीनों संदेही आरोपों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियों के विरुद्ध पुलिस चौकी वाड्रफनगर में धारा 302 ,34 भा व दी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
,इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बालेश्वर महानंदी ,अंकित जायसवाल, जुगेश जायसवाल, बृजभान सिंह, नरेश तिर्की ,पेत्रुस तिर्की , विनोद मांझी शामिल रहे