Corona Brekingअम्बिकापुर
सरगुजा जिले में अब तक 84 कोरोना संक्रमित , 52 स्वस्थ होकर लौटे….सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी स्वस्थ… आम जनता के लिए कोविड- 19 की पुष्टि के लिए मोबाइल नम्बर जारी

अम्बिकापुर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया है कि सरगुजा जिले में अब तक 84 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए है इनमे से 52 कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। इस दौरान किसी भी सरकारी या निजी चिकित्सक को कोरोना संक्रमण नही हैं।समस्त सरकारी एवं निजी चिकित्सा परिवार सुरक्षात्मक उपाय का प्रयोग कर कोविड 19 का सामना करने डटे हुए हैं।
डॉ सिसोदिया ने कहा है कि कोविड 19 के संबंध में किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये। जानकारी की पुष्टि के लिए मोबाइल 8770504962, 9926112045 तथा 9826198505 पर संपर्क कर सकते हैं।