गुरु घासीदास के जीवन परिचय से छेड़-छाड़ पर आक्रोशित सतनामी समाज ने की एफ आई आर दर्ज करने की मांग
जशपुर:- प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आज पूरा प्रदेश में ज्ञापन का दौर शुरू हुआ है, उल्लेखनीय है की दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पी एस सी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ मनोज अग्रवाल ने किताब के पृष्ठ क्रमांक 16 में गुरु घासीदास सतनाम पंथ के विशेषताए में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया, जिस शब्द को सवेधानिक रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है, उस शब्द का प्रयोग एक आई ए एस अकदामी के संचालक द्वारा किया जाना घोर अपराध है, जान बुझ कर सतनामी समाज के भावनाओ को आघात पहुंचाया है, जिसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की गयी है। साथ ही संभाग अध्यक्ष संजय सायसेरा ने कहा कि इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं होने की दशा में प्रदेश सतनामी समाज आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में संभाग अध्यक्ष श्री संजय सायसेरा, मुकेश जलान संभाग उपाध्यक्ष, मनोज वारे, बी.डी.अहुजा, मनोज़ जाटवर, डॉ.वी.आर.रस्तोगी, देवचरण महिलाने, टेकराज़ सत्यम सहित समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।