रामानुजगंज बलरामपुर: आज से शुरू हुई बस सुविधा पर नहीं आये यात्री वीरान रहा बस स्टैंड
नरेंद्र मिश्रा
रामानुजगंज बलरामपुर – कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉक डाउन के बाद नगर का अंतर्राज्यीय बस स्टैंड वीरान हो गया था परंतु उसके बाद रविवार के दिन से अंबिकापुर और बिलासपुर, रायपुर के लिए यात्री बस संचालन हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से बस ऑपरेटरों ने लोगों को बताया था परंतु आलम यह है कि यात्री ना होने कारण मात्र दो बस ही रवाना हुई है । गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों में काफी दहशत व्याप्त हो गया है जिसके कारण लॉकडाउन हो जाने से बस संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था कई माह बंद होने के पश्चात किसी तरह बस एजेंटों ऑपरेटरों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार के दिन से अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कोरबा के लिए नियमित बस संचालन किए जाने की बात कही गई थी। बस स्टैंड में यात्री बस खड़ी भी हो गई परंतु लोगों में अभी भी इतना भय व्याप्त है कि यात्री बस से दूसरे शहरों में जाने में कतरा रहे हैं, आलम यह कि आज दिन भर पूरा बस स्टैंड मैं वीरानी छाया रहा। बस स्टैंड में अंबिकापुर के लिए मात्र दो बस रवाना हुई जिसमें गिने चुने ही यात्री थे।।
भाड़ा नहीं बढ़ा तो सोशल डिस्टेंस भी नहीं
इस संबंध में नगर के बस एजेंटों ने बताया कि आज रविवार के दिन अंबिकापुर के दो बस रवाना हुई जो पूर्व के निर्धारित भाड़ा100 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से ले जाया गया परंतु जब सोशल डिस्टेंस की बात आती है तो इस स्थिति में यदि भाड़ा नहीं बढ़ाया जाता है तो कैसे यात्री बस का संचालन हो पाएगा, इसलिए किसी भी हाल में पूर्व की भांति यात्रियों को ले जाने में बस संचालक मजबूर होंगे।