ब्रेकिंग : साहब बनकर गये थे ग्रामीणों से ठगी करने….खुलासा हुआ तो पहुंचे थाने
नरेंद्र मिश्रा वाड्रफनगर
रामानुजगंज बलरामपुर – टाई लगाकर, महंगी चार चक्का गाड़ी में दो युवक ग्राम कनकपुर पहुंचे , जहां वे प्रधानमंत्री आवास एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से अंगूठा का निशान ले रहे थे जब ग्रामीणों को शक हुआ एवं उन्होंने इसकी जानकारी जनपद सीईओ विनय गुप्ता को दी तो उन्होंने बताया कि न तो जिला से और न ही जनपद से कोई अधिकारी प्रधानमंत्री आवास के तहकीकात के लिए एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भेजा गया है। जिसके बाद ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच पति सहित ग्रामीणों ने रामानुजगंज पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची एवं वाहन समेत दोनों युवकों को थाने लेकर आई जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1:30 बजे के करीब सूरजपुर जिला अंतर्गत जाकिर खान पिता वजीर खान उम्र 26 वर्ष ग्राम सिरसी भैयाथान एवं आमीन पिता मोहम्मद नईम उम्र 25 वर्ष ग्राम बढ़वार थाना रमकोला के रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकपुर पहुंचे एवं वे ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने एवं कूप निर्माण कराने सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का बात कहते हुए बारी-बारी अंगूठे का निशान लेने लगे । जब ग्रामीणों के द्वारा उनसे पूछा गया कि आप कहां से आए हैं एवं किसके आदेश से आए हैं तो वह गोलमोल जवाब देने लगे जिस पर उन्हें शक हुआ तो वे तत्काल जनपद सीइओ विनय पैकरा को जानकारी दिए। तब उन्होंने बताया कि जनपद या जिला पंचायत बलरामपुर से किसी को भी जांच करने नही भेजा गया है तत्पश्चात ग्रामीणों ने तत्काल उक्त युवकों को अपने कब्जे में ले लिया और रामानुजगंज थाने को सूचना दी गई । सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची व सफेद रंग की इनोवा कार सीजी 15 बी 6296 और उसके ड्राइवर तथा दोनों युवकों को थाना लाया गया। इनोवा ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी अंबिकापुर की है युवकों ने किराए पर लिया था। वही दोनों युवक बोल रहे थे कि हम सभी अंबिकापुर में स्थित फिनो पेमेंट बैंक के कर्मचारी हैं एवं बैंक के कार्य से यहां आए वे थे।।
थाने के सामने ग्रामीणों की लगी भीड़
पीएम आवास और कूप निर्माण संहिता की योजनाओं की लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से अंगूठा लगवाने वाले युवक को किसी तरह ग्रामीणों ने पकड़ लिया परंतु एक युवक वहां से भागने का प्रयास किया जिसे लुर्गी जंगल से पूरा ग्रामीणों ने पकड़ कर थाने में शुक्र कर दिया उसके बाद कार्रवाई हेतु थाने परिसर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्राम पंचायत कनकपुर के मुख्तार अंसारी दिनेश ठाकुर सरपंच पति रामचंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि यदि हम लोग उक्त युवक को पकडे नहीं होते तो शायद कितने भोले-भाले ग्रामीणों की उनके खातों से राशि आहरित हो जाने की संभावना बनी रहती है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कब्जे में लिए गए लोगों के पास काफी मात्रा में नकद राशि भी थी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संभवत उनके द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों से राशि भी उस ली गई होगी। परंतु इस ओर पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है यह हम लोग समझ नहीं पा रहे हैं।
होगी कार्यवाही
इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहां कि तीनों युवकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यह तीनों युवक आवारा तत्व के जैसे दिख रहे हैं इनके विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।