रायपुर
बढ़े यात्री किराए के साथ रविवार से बसों का संचालन होगा शुरू….प्रदेश सरकार ने बस ऑपरेटरों की यात्री किराया बढ़ाए जाने की मांग मानी
रायपुर- छत्तीसगढ़ में बसों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है परिवहन विभाग और निजी बस ऑपरेटरों के बीच में बैठक में राज्य सरकार ने बस ऑपरेटरों की अधिकांश मांगें मान ली जिसमें छह माह टैक्स माफ करने और यात्री किराया बढ़ाने की भी बात सामने आ रही है अब रविवार से प्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो जाएगा ।यात्री किराया डीजल के अनुपात में यात्री किराया बढ़ाए जाने पर सहमति बनी है।