ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-गौ तस्करो ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-जशपुर जिले मे सालो से मवेशी तस्करी का खेल लगातार चल रहा है। जिले के रास्ते से मवेशी तस्कर मवेशियों को झारखंड स्थित बुचड़खाना पहुंचाते हैं। पुलिस के लाख कार्रवाई के बाद भी मवेशी तस्करो के हौसले बुलंद हैं। आज सबेरे मवेशी तस्कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे थे। जिले के लोदाम चौंकी मे पदस्थ प्रधान आरक्षक मुनेश्वर भगत को तस्करो ने मवेशियो से भरी पिकअप वाहन से कुचलने कि कोशिश की। प्रधान आरक्षक ने अपने दो पहिया वाहन से उतरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस से मिनी जानकारी मुताबिक लोदाम पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर रायगढ से पिकअप वाहन मे मवेशियो को भरकर झारखंड पहुंचाने वाले हैं। सूचना पर लोदाम चौंकी प्रभारी भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक मुनेश्वर भगत, आरक्षक आनंद मिंज, जशवंत मिंज डेविड, प्रकाश, प्राण शंकर एवं चतुर सिंह अलग-अलग मोटर सायकल मे सवार होकर लोदाम चौंकी से लगभग दस किलोमीटर दूर साईं टांगरटोली पहुंचे। यहीं पर गांधी नगर के पास जब पुलिस मवेशियो से भरी पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास कि तो वाहन को रोकने के बजाय वाहन चालक ने प्रधान आरक्षक मुनेश्वर भगत को जान से मारने कि नियत से उसके उपर गाड़ी चढाने का प्रयास करने लगा। प्रधान आरक्षक किसी तरह से अपने दो पहिया वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई लेकिन इस घटना से प्रधान आरक्षक का दोपहिया वाहन पिकअप के चपेट मे आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बावजूद भी लोदाम पुलिस घेराबंदी कर पिकअप वाहन व उसमे बैठै वाहन चालक के अलावा अन्य दो लोगो को पकड़ने मे कामयाब हो गये लेकिन साईं टांगरटोली के कुछ लोग वहां कि महिलाओ को पुलिस के आगे खड़ा कर तस्करों को वहां से भगा दिया। पुलिस तस्करो को पकड़ने कि हर संभव प्रयास कर रही है। तस्कर जल्द ही पुलिस गिरफ्त मे होंगे।