इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। शशांक मनोहर ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल पूरे करने के बाद इस्तीफा दिया। अब फैसला लिया गया है कि जब तक नए चेयरमैन नहीं चुने जाते तब तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा उनकी जगह लेंगे। आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है।
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और सहमति जताई कि जब नया नया चेयरमैन नहीं चुना जाता तब तक उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे। बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है। उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने कहा, आईसीसी बोर्ड में हर कोई अपने खेल के प्रति जो प्रतिबद्धता दिखाता है उसके लिए वह शशांक का शुक्रिया करता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट ने शशांक पर उन सभी के लिए आभार जताया है जो उन्होंने खेल के लिए किए हैं। उन्होंने क्रिकेट और आईसीसी को एक बेहतर स्थिति पर रखा है।
अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शशांक मनोहर की जगह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रेव्स लेंगे। माना जा रहा है कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और विंडीज ग्रावेस की दावेदारी के पक्ष में है। लेकिन बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है। पर माना जा रहा है कि मनोहर की तुलना में ग्रेव्स के साथ बीसीसीआई के संबंध अच्छे रहेंगे। मनोहर पर आरोप लगता रहा है कि एन. श्रीनिवासन के समय में उन्होंने भारतीय हितों की अनदेखी की।