भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का फूंका पुतला….युवाओं के साथ छल करने का लगाया आरोप… पुलिस व कार्यकर्ताओं में झूमा झपटीट
अम्बिकापुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन स्थानीय घड़ी चौक में किया इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमा झपटी भी हुई । दरअसल 2 दिन पूर्व हरदेव सिंह नामक युवक मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश किया था इसे लेकर युवा कार्यकर्ताओं में आक्रोश था को इसे लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की भूपेश सरकार ने झूठा वादा करके युवाओ को छलने का काम किया है।युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री का पुतला धन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मांग की गई कि ,हरदेव सिन्हा की माँगो को यथोचित पूरा करे,उसका इलाज कराए,2500 रु.हर माह बेरोजगारी भत्ता दे,प्रदेश के युवाओं को नौकरी दे,पुलिस,सब-इंस्पेक्टर,सूबेदार,की भर्ती को पूरा करे सहित घोषणा पत्र में अपने किये वादों को पूरा करे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे ।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास पाण्डेय,विश्वविजय सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह तोमर,जिला मंत्री गौतम विश्वकर्मा, दीपंकर गुप्ता,नगर महामंत्री संजीव वर्मा,शानु कश्यप,सतीश कश्यप( लप्पू),प्रकाश मणि त्रिपाठी,ब्रजेश मिश्रा, गोलु यादव,अंशुल श्रीवास्तव,दीपक यादव,विकास शुक्ला,दिग्विजय सिंह,राहुल तिवारी,गोल्डी मिश्रा सहित युवा मोर्चा के साथी उपस्थित थे।