सरगुजा संभागसूरजपुर

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीली दवाईयों के साथ दो सौदागरों को किया गिरफ्तार.. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशीली पदार्थ के क्रय- विक्रय पर अंकुश लगाने लगातार चलाया जा रहा अभियान..

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीली पदार्थ के गोरखधंधे पर लगातार सतत निगरानी रखने एवं नकल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।थाना रामानुजनगर क्षेत्र में लगातार कोरिया जिला से नशीली दवाइयां लाकर नवयुवकों को बिक्री कर नशे का आदि बनाने के संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी, इसी दरम्यान 27 जून को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कोरिया जिले से 2 व्यक्ति नशीले दवाई लाकर बेचने के ग्राहक के तलाश में ग्राम उमापुर से ग्राम नकना की ओर पैदल आ रहे है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर पुलिस टीम के साथ रेड कार्यवाही हेतु ग्राम उमापुर पतरा जंगल पहुंचकर घेराबंदी लगाए जहां मुखबीर के बताए हुलिया के 2 व्यक्ति ग्राम उमापुर पतरा जंगल के पास दिखे जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम (1) मुकेश कुमार साहू पिता मदनेष्वर प्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम उमापुर थाना रामानुजनगर (2) अली अहमद पिता स्व. अमीर बक्स उम्र 26 वर्ष ग्राम त्रिपुरेष्वरपुर थाना रामानुजनगर का होना बताए जिनके कब्जे से सफेद रंग के झोला के अंदर खाखी रंग के कागज का डिब्बा एवं मटमैला रंग के सेलो टेप में लपेटा हुआ नशीली दवाई रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 25 नग, एविल इंजेक्शन 25 नग, प्रोक्सोवीन प्लस कैप्सूल 432 नग कीमत 20 हजार रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 112/20 धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाईयों को कोरिया जिला से लाकर रामानुजनगर सहित आसपास के क्षेत्र में नशेड़ियों को वास्तविक कीमत से 5-10 गुना अधिक दर पर बिक्री कर लाभ अर्जित करते थे।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई माधव सिंह, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, रविन्द्र भारती, आरक्षक रामसागर साहू, बेचुराम सोलंकी, गणेश सिंह, रिवशंकर साहू, देवान सिंह व संतोष ठाकुर एवं थाने के अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button