प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी: कल निलंबित हुए शासकीय शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन आज गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

बलरामपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध फेसबुक पर अत्यंत अपमानजनक, अभद्र और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग करने के गंभीर मामले में, बलरामपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. ईश्वरी प्रसाद टंडन (निवासी जांजगीर-चांपा) को पुलिस ने आज (दिनांक 25.10.2025) गिरफ्तार कर लिया है। इस कृत्य के लिए उन्हें बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस थाना, बलरामपुर रामानुजगंज में प्रार्थी विजय प्रताप सिंह (46 वर्ष) की शिकायत पर यह कानूनी कार्रवाई की गई। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 24.10.2025 को सुबह के समय जब वे बीजेपी कार्यालय बलरामपुर में थे, उसी दौरान आरोपी शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन की फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज की गई थी। प्रार्थी ने स्पष्ट किया कि एक शासकीय कर्मचारी का यह व्यवहार प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला और सार्वजनिक शिष्टाचार के विपरीत है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। विवेचना के दौरान आरोपी ईश्वरी प्रसाद टंडन को थाना तलब किया गया, जहाँ उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। इसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
वहीं, इस गंभीर कदाचार के कारण बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षक ईश्वरी प्रसाद टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। विभागीय आदेश में कहा गया है कि शिक्षक का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-14 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस गंभीर आचरण के लिए उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू की गई है।





