लखनपुर

NH-130 पर हादसा: रेंड नदी पुल के पास भैंस से टकराई बाइक, उपचार के दौरान युवक की मौत

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगी रेड नदी पुलिया के समीप 21 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात लगभग 7 बजे अचानक भैंस के सामने आ जाने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर भैंस जा टकराए। घटना में बाइक चालक घायल हो गया और लखनपुर अस्पताल में उपचार के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक बाल बाल बच गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सलूक पैकरा पिता पुरुषोत्तम उम्र 25 वर्ष ग्राम कुंवरपुर निवासी अपने साथी रबेश सिंह पिता जग सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम अधला निवासी के साथ बाइक में सवार होकर किसी कार्य से उदयपुर जा रहे थे।जैसे ही बाइक सवार जजगी रेंड नदी के समीप पहुंचे अचानक दौड़कर सामने से एक बैंस आ गया बाइक चालक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और भैंस से बाइक सवार जा टकराए बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह ने निजी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु घायल बाइक चालक सलूक पैकरा और रबेस सिंह को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायलों का उपचार किया गयावहीं सलूक पैकरा के शरीर में अंदरूनी चोट होने के कारण उपचार के दौरान रात 3:00 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे दी गई। लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button