ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुप्त चैंबर में 125 किलो गांजा तस्करी: बलरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता, सासाराम से दूसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर । बलरामपुर पुलिस ने नशे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे गुप्त चैंबर बनाकर 125 किलोग्राम गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने दूसरे फरार आरोपी ज्ञानचंद पासवान को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले का विवरण:
यह मामला 26 अगस्त 2025 की रात्रि को सामने आया था, जब ओडिशा के बालांगीर क्षेत्र से गांजा लेकर बिहार जा रहा एक ट्रैक्टर बलरामपुर थाना क्षेत्र के दलधोवा घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जांच में पता चला कि तस्करों ने बड़ी चालाकी से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे एक विशेष गुप्त चैंबर (Chamber) बनाया था, जिसमें 125 किलोग्राम अवैध गांजा छुपाकर रखा गया, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अनुज कुमार (निवासी आदमापुर, सासाराम) को गिरफ्तार कर 2 सितंबर 2025 को जेल भेजा गया था।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, वैभव बैंकर द्वारा मामले में ‘एंड टू एंड’ कार्रवाई करते हुए सभी संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में, उप निरीक्षक के. पी. सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को फरार आरोपियों की तलाश में सासाराम (बिहार) भेजा गया। तकनीकी विश्लेषण और गहन जांच के आधार पर, टीम ने मुख्य आरोपी ज्ञानचंद पासवान (उम्र 21 वर्ष, निवासी आदमापुर, रोहतास, बिहार) को सासाराम से पकड़ा। पूछताछ और साक्ष्य जुटाने के बाद, उसे 18 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भापेंद्र साहू, उप निरीक्षक के.पी. सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





