50 लोगों को एकत्रित कर हिंदू आस्था को ठेस पहुँचाते हुए धर्मांतरण की कोशिश, 3 गिरफ्तार

अंबिकापुर (सरगुजा)। ज़िले में धर्मान्तरण के एक मामले में पुलिस टीम ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16/10/25 को दरिमा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुम्हरता गवरडांड निवासी झकल राम प्रजापति के घर पर लगभग 50 लोगों को एकत्रित कर धर्मान्तरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर जब आस-पास के लोग मौके पर पहुँचे, तो उन्होंने जयप्रकाश साव (निवासी सीतापुर), अजित कुमार कुजूर (निवासी मंगारी) और झकल राम प्रजापति को धर्मांतरण कराते हुए पाया।
आरोपी विद्वेषपूर्ण तरीके से हिन्दू धर्म के विश्वास को ठेस पहुंचा रहे थे और लोगों को उनके धर्म से जुड़ने पर हर परेशानी और बीमारी को दूर करने का लालच दे रहे थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151/25, धारा छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 4 एवं 299, 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा, राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों – जयप्रकाश साव, अजित कुमार कुजूर, और झकल राम प्रजापति को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
प्रकरण में अपराध सबूत पाए जाने के बाद, दरिमा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक राजेश खलखो, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक टिकेश्वर और श्यामलाल केरकेट्टा की सक्रिय भूमिका रही।




