आरटीआई कार्यकर्ता विकास गर्ग ने नगर पंचायत अध्यक्ष पति और पार्षद दिनेश साहू पर गाली गलौज व मारपीट का लगाया आरोप रिपोर्ट दर्ज कराने थाने में दिया आवेदन

लखनपुर नगर पंचायत कार्यालय में सूचना का अधिकार आवेदन लगाने पहुंचे आवेदक विकास गर्ग के आवेदन को सीएमओ ने अस्वीकार किया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पति व पार्षद दिनेश साहू के द्वारा आवेदक विकास गर्ग के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लग रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता विकास गर्ग ने नगर पंचायत कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज जांच कराने की मांग करते हुए गाली गलौज व मारपीट के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष पति व पार्षद दिनेश साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने थाने में आवेदन दिया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता विकास गर्ग का आरोप है कि सामाजिक विषयों पर कुछ जानकारी लेने बाबत आरटीआई आवेदन कार्यालय में दिए गए थे आवेदन के संबंध में अपील आवेदन प्रस्तुत करने हेतु 13 अक्टूबर दिन सोमवार की दोपहर नगर पंचायत कार्यालय गया हुआ था मुख्य नगर पालिका अधिकारी विद्यासागर चौधरी ने आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। आवेदक का आरोप है कि आवेदक मोबाइल से अपने अधिवक्ता से बात कर रहा था। सीएमओ ने बात करने से मना कर दिया इस दौरान पार्षद दिनेश साहू के द्वारा आवेदक के मोबाइल को सीएमओ कार्यालय फेका और ब्लूटूथ को निकाल कर दूसरी जगह फेंक दिया और गाली गलौज कर आवेदक से हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पति व पार्षद दिनेश साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने आरटीआई आवेदक ने लखनपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन देते हुए पार्षद दिनेश साहू से जान का खतरा होने की आशंका जताते हुए आवेदक और आवेदक के परिवार सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा नगर पंचायत कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की जा रही है। आवेदक ने यह भी आरोप लगाया कि दिनेश साहू के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट घटना के बाद नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा वीडियो बनाया गया और वायरल किया जा रहा है।





