बलरामपुर

”शांति पाठ’ के बाद क्राइम! भक्त को नदी में धक्का देकर लूटी सोने की चेन, नकद और चांदी की मूर्तियाँ, 5 साल से मुंबई में छिपा था मास्टरमाइंड, आस्था की आड़ में अपराध करने वाला ‘फर्जी बाबा’ सलाखों के पीछे

बलरामपुर-रामानुजगंज: थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई सनसनीखेज लूटपाट की घटना के मुख्य फरार आरोपी संजय कुमार मिश्रा को लगभग 05 वर्षों के बाद मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के डर से आरोपी संजय मिश्रा मुम्बई में अपनी पहचान छिपाकर लुक-छिप कर रह रहा था। बलरामपुर पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक और उत्कृष्ट दक्षता का परिचय देते हुए इस आरोपी को ट्रैस कर पकड़ा।
घटना 10 दिसंबर 2020 की है, जब प्रार्थी रूपेश कुमार अग्रवाल ने अपने घर पर शांतिपाठ कराने के लिए बाबा संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद, आंसुतोष सिंह और संजय मिश्रा को बुलाया था। ये तीनों अपनी स्कार्पियो वाहन से आए थे। घर में पूजा-पाठ के बाद, बाबा संजय शर्मा उर्फ सच्चिदानंद के कहने पर पूजा सामग्री – जिसमें चाँदी के गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति तथा नगदी ₹1,71,000/- (एक लाख इकहत्तर हजार रुपये) शामिल थे – को विसर्जन के लिए भोंदना नदी ले जाया गया।
प्रार्थी अपने साथी इंद्रदेव सिंह के साथ बाबा लोगों की गाड़ी में नदी पहुँचा। जैसे ही प्रार्थी विसर्जन के लिए नदी में उतरा, पीछे से बाबा लोगों ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह ज़मीन पर गिर गया। इसके बाद, आरोपियों ने प्रार्थी के गले में पहनी करीब तीन तोला वज़न की सोने की चेन लूट ली और पूजा थाली में रखा सारा सामान लेकर फरार हो गए।
तत्काल नेटवर्क न मिलने के कारण प्रार्थी समय पर किसी को सूचित नहीं कर सका, लेकिन बाद में उसने रिश्तेदारों को फोन किया और गाड़ी मँगाकर आरोपियों का पीछा भी किया, मगर वे भाग निकले।
पुलिस की कार्रवाई:
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 132/2020, धारा 392, 420, 120बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान, एक आरोपी आंसुतोष सिंह को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उससे नगदी ₹10,100/-, स्कार्पियो वाहन और अन्य सामान ज़ब्त किया गया था।
हालांकि, मुख्य आरोपी संजय मिश्रा और एक अन्य फरार चल रहे थे। पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश कर रही थी। अंततः, पुलिस ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए मुख्य आरोपी संजय मिश्रा को मुम्बई (महाराष्ट्र) से ट्रैस किया और विधिवत गिरफ्तार कर बलरामपुर लाया गया।
गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार मिश्रा पिता बैजनाथ मिश्रा (38), साकिन ईटावरी, थाना जवा, जिला रीवां (म.प्र.) का निवासी है। आरोपी को मान्नीय जेएमएफसी न्यायालय राजपुर में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शंकरगढ़ निरी. जितेन्द्र जायसवाल, सउनि रफैल तिर्की, आर. अशोक गोयल और आर. सुखलाल सिंह का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button