मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति पर करोड़ो के कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर, गाली गलौज और जान से मारने की सार्वजनिक धमकी, आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर, – छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति ठाकुर राजवाड़े को कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोपों और जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मंत्री के एक समर्थक ने भटगाँव थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गाली-गलौज और 40 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह घटना 24 अगस्त 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे सूरजपुर जिले के कसकेला गाँव में हुई। रवि यादव नामक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि रविंद्र यादव नामक शख्स ने अटल चौक के पास हंगामा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति पर 40 से 50 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाया। आरोप लगाते समय उसने दोनों को “माँ, बहन” की भद्दी गालियाँ दीं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
“मेरे को डर नहीं, जान से मार दूंगा”
जब रवि यादव ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो रविंद्र यादव ने और भी भड़काऊ बातें कहीं। उसने मंत्री और उनके पति को सीधे धमकी देते हुए कहा, “क्या मेरा उखाड़ लेंगे? बता देना मेरे को डर नहीं है। मेरे सामने आएंगे तो जान से मार दूंगा।” इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग गया।
पुलिस में शिकायत दर्ज, कार्रवाई की मांग
इस गंभीर घटना के तुरंत बाद, रवि यादव ने भटगाँव थाने में रविंद्र यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। शिकायत की एक प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को भी भेजी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।




