राष्ट्रीय

मैनपाट में स्वच्छता अभियान को लेकर बड़ी पहल,घरेलू कचरा अब अलग-अलग देकर करें ‘स्वच्छ मैनपाट’ का निर्माण

महेश यादव मैनपाट। मैनपाट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अब नागरिकों की जिम्मेदारी तय की गई है। स्वच्छता दीदियों के लिए कचरे को अलग-अलग (गीला और सूखा) करके देने की अपील की गई है।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और प्लास्टिक, बोतल, कागज जैसे सूखे कचरे का पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) संभव हो सकेगा। वहीं गीले कचरे से खाद तैयार की जा सकती है।

स्वच्छता दीदियों का मानना है कि यदि हर परिवार इस नियम का पालन करे, तो मैनपाट न केवल स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा, बल्कि प्रदेश में स्वच्छता मॉडल के रूप में पहचान बनाएगा।

ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में इकट्ठा कर स्वच्छता दीदियों को दें और “स्वच्छ मैनपाट – सुंदर मैनपाट” के संकल्प में अपनी अहम भूमिका निभाऐ
कुबेर सिंह उरेती जनपद सीईओसी डॉ प्रशांत शर्मा वैज्ञानिक रोशन गुप्ता डीसी फिनिश सोसायटी रीजनल मैनेजर विवेक सिंह फिनिश सोसायटी प्रबंधक सुखनंदन बंजारे , परियोजना सहायक रोहित मिश्रा सचिव अध्यक्ष सिकन्दर प्रजापति SBM बीसी धर्मेन्द्र,रोहित मिश्रा LIC HFL Green Tommorow परियोजना के तहत फिनिश सोसायटी के तरफ से रोपाखार के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, कोटछाल के जय मां बूढ़ी दाई के समूह को सौंपा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button