जिला सहकारी बैंक शाखा शंकरगढ़ में मैनेजर के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

शंकरगढ़: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की शाखा मे लोन की जानकारी लेने आए एक शख्स ने शाखा प्रबंधक विजय यादव के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना बीते गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे की है। शाखा प्रबंधक विजय यादव (56 वर्ष) ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि आरोपी संतोष कुमार यादव (45 वर्ष, निवासी नवापारा, शंकरगढ़) बैंक आया और अपने लोन के बारे में पूछताछ करने लगा। जब विजय यादव उसे लोन से जुड़ी प्रक्रिया समझा रहे थे, तो संतोष ने कहा कि उसे लोन के बारे में कुछ नहीं जानना और अपने खाते का हिसाब तथा पैसे वापस करने की मांग करने लगा।
शिकायत के अनुसार, इसी दौरान संतोष कुमार ने विजय यादव को जान से मारने की धमकी दी और मां-बहन की गालियां देते हुए उनके चेहरे पर हाथ से मारा, जिससे उनका चश्मा गिर गया। बैंक में मौजूद अन्य स्टाफ सदस्यों, जिनमें संतोष कुमार, भूपेंद्र दुबे और प्रभाकर शामिल थे, ने बीच-बचाव किया। इसके बावजूद, आरोपी ने बैंक से बाहर जाते समय भी विजय यादव को देख लेने और जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना से विजय यादव काफी भयभीत हो गए, जिसके कारण वह अपना शासकीय कार्य भी नहीं कर पाए। उनकी लिखित शिकायत के आधार पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 106/2025 के तहत भारतीय न्याय सुरक्षा की धारा 296, 351(2), 115(2), 132 और 221 के तहत मामला दर्ज किया गया।
शंकरगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना वाले दिन ही आरोपी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को उसे न्यायिक रिमांड के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।





