पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन जैसी 37 दवाओं के दाम 10-15% घटे, आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत

केंद्र सरकार के एक महत्वपूर्ण फैसले से अब पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन जैसी 37 आवश्यक दवाएं 10 से 15 प्रतिशत तक सस्ती हो गई हैं। इस कदम से आम जनता को, खासकर हृदय रोग, मधुमेह, संक्रमण और दर्द जैसी बीमारियों से जूझ रहे लाखों मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह मूल्य कटौती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इन दवाओं के दाम घटने से ये और भी अधिक लोगों की पहुँच में आ सकेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की लागत कम होगी।
केंद्र सरकार इस कम से सस्ती दरों पर जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध होने से गरीबों, श्रमिकों, किसानों और बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जनहितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का विस्तार और आयुष्मान भारत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन शामिल है।





