अंबिकापुर: राज मोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में लगी आग, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे, बिल्डिंग हैंडओवर न होने की बात कह महाविद्यालय प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला

अंबिकापुर: नगर के शासकीय राज मोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में रविवार को आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि घटना के समय परिसर में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं था, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता था।
कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऑडिटोरियम का भवन अभी पूरी तरह से कॉलेज को हैंडओवर नहीं हुआ है। इस कारण वे इसकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। हालांकि, प्रशासन ने इस तर्क को स्वीकार नहीं किया है और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


