अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के सुखदेव ने जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया राज्य का मान

रायपुर : छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी छाप छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में, महासमुंद जिले के फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर, बागबाहरा खुर्द के पूर्व छात्र सुखदेव ने 7वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
बेंगलुरु के कांतिराव एथलेटिक्स स्टेडियम में 11 से 12 जुलाई तक आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में, सुखदेव ने 1500 मीटर दौड़ को मात्र 4.36 मिनट में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, जिसके लिए उन्होंने फॉर्चून फाउंडेशन करमापटपर में रहकर प्रशिक्षक श्री निरंजन साहू के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास किया।
वर्तमान में, सुखदेव भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बेंगलुरु में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब सुखदेव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इससे पहले भी वह खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025, नई दिल्ली में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर खिलाड़ी को उचित मंच और अवसर मिले, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें। सुखदेव जैसे होनहार पैरा खिलाड़ी प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सुखदेव की इस शानदार उपलब्धि पर महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे सहित प्रशिक्षक निरंजन साहू एवं पैरा स्पोर्ट्स संघ के पदाधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सुखदेव की यह सफलता दर्शाती है कि अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती, और छत्तीसगढ़ की मिट्टी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यह उपलब्धि निःसंदेह जिले के अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।




