अंबिकापुर सड़क हादसा: तीन दिन से लापता उर्सुलाईन स्कूल की छात्रा समेत दो की मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर


अंबिकापुर: सरगुजा जिले में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों में मातम फैला दिया है। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर चठिरमा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कुल पांच सवारों में से दो की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 17 वर्षीय सारिका मिंज भी शामिल है, जो पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता थी।
यह दर्दनाक हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ और इसका खौफनाक मंजर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के बीच तेज गति से दौड़ती स्कॉर्पियो अचानक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराती है।
तेज रफ्तार बनी काल
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रही थी। चठिरमा बेरियर के पास गाड़ी इतनी अनियंत्रित हुई कि उसने सड़क किनारे के पेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के अंदर बैठे सभी युवक-युवतियां सीटों से उछल गए। हालांकि कार के एयरबैग खुले, लेकिन वे हादसे की तीव्रता को कम नहीं कर सके और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई से बचाई जानें
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की। गांधीनगर थाना पुलिस टीम भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी घायलों को निजी वाहनों से अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक युवक को महावीर हॉस्पिटल, तीन को मिशन हॉस्पिटल और एक किशोरी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
तीन दिन से लापता सारिका की मौत से गहरा सदमा
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती 17 वर्षीय छात्रा सारिका मिंज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह भिट्ठी कला की निवासी थी और अंबिकापुर के उर्सूलाइन स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। सारिका के परिजनों ने बताया कि वह तीन दिन पहले बिना बताए घर से निकल गई थी और उसके लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। हादसे में उसकी मौत की खबर से परिवार सदमे में है।
इस हादसे में एक अन्य युवक की भी इलाज के दौरान मौत की पुष्टि हुई है। स्कॉर्पियो चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी पीड़ित अंबिकापुर और उसके आसपास के ही निवासी हैं।




