राज्यसूरजपुर

छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतञ्जलि योग समिति सुरजपुर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक पर कराया गया योग

भटगांव: छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना के कारण सामुहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।इस बार पतञ्जलि योग समिति एवं छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन द्वारा जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आयोजित किया गया।आज इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के विगत चार बर्षों से निःशुल्क संचालित स्थायी योग कक्षा में सोसल मीडिया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष श्री सूरज गुप्ता जी एवं विकास खंड भैयाथान आयुष के नोडल डॉक्टर ए के शर्मा जी तथा नगर पंचायत के सी एम ओ श्री नीलेश केरकेट्टा जी और वरिष्ठ नागरिक श्री माणिक चंद गुप्ता जी द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
पतञ्जलि योग समिति के जिला प्रभारी राम प्रताप राजवाड़े एवं योग शिक्षक श्रीमती काजल साहू एवं रूबी चौधरी द्वारा आयुष योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास कराया गया।राजवाड़े ने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम की तैयारी बड़े उत्साह से सोसल मीडिया फेसबुक पर ऑनलाइन पिछले 10जून से लगातार योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास कराया जा रहा था।कोरोना के कारण भले ही बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है लेकिन पतञ्जलि योग समिति योग सेवा के लिए पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित है योग के माध्यम से लोगो को जोड़ने के लिए योग करें करायें एवं योग को जन जन तक पहुँचाने के लिए जिले में कार्य कर रही है।योग से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का अच्छा माध्यम है।आज का दिन ही नहीं बल्कि हम सबके लिए योग को अपने दिनचर्या में सम्म्लित करने एवं योग का संकल्प लेने का दिन है कि आज से प्रतिदिन योग स्वयं करूंगा औरों को प्रेरित करूंगा।
विकास खंड भैयाथान के आयुष के नोडल डॉक्टर ए के शर्मा जी ने बताया कि हम सब अपनी प्राचीन परंपरा योग आयुर्वेद को भूलते जा रहे थे आज हमें पुनः इसे अपनाना होगा तभी हम सबको कोरोना जैसे वैश्विक महामारी बीमारियों से निजात मिलेगी।नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री सूरज गुप्ता जी ने21जून योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने तन मन को स्वस्थ बनाना है तो योग अपनाना होगा।करें योग रहें निरोग की संदेश दिया।माणिक चंद गुप्ता जीकहा कि योग अध्यात्म आयुर्वेद को सर्ववोच्च प्राथमिकता देने के जरूरत है।तभी हम सब कोरोना के संकट से उबर पायेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर ए के शर्मा, डॉक्टर मनीष ,श्री सूरज गुप्ता,नीलेश केरकेट्टा, माणिक चंद गुप्ता, पी आर तोमर, टेम्नारायन ,रंच6राजवाड़े प्रदीप, विवेक पैकरा ,अम्बिका राजवाड़े, का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button