अम्बिकापुरछत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

बतौली में किराना और खाद विक्रेता से एक लाख की ठगी….शातिराना अंदाज में हुई ठगी

(दीपक कश्यप)
बतौली: बतौली के बगीचा चौक में स्थित एक किराना दुकान से शनिवार को एक लाख की ठगी हो गई है ।शातिर चोर ने बड़ी चालाकी से इस कारनामे को अंजाम दिया है।एक लाख ठगे जाने के बाद किराना संचालक को देर शाम ठगी होने का एहसास हुआ ।मामले में बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर दी गई है।बतौली पुलिस की एक टीम ठग की पतासाजी के लिए निकल गई है ।
बतौली के बगीचा चौक में अमर किराना दुकान है ।शुक्रवार को दुकान संचालक अंकित गर्ग के पास अंबिकापुर दरिमा चौक से खुद को सुमित अग्रवाल संचालक विजय ट्रेडर्स बताते हुए एक व्यक्ति का फोन आया ।उसने अंकित से एक ट्रक खाद का सौदा किया। शुक्रवार को कई बार इस सौदा के संबंध में बातचीत होती रही ।शनिवार को सुबह दोबारा उसी शख्स का फोन आया और उसने बताया कि गाड़ी में माल लोड हो गया है ।उनका एक आदमी बतौली जेस्ट कार से आ रहा है ।उसे एक लाख रु दे दें। शाम तक गाड़ी पहुंच जाएगी ।दोपहर जेस्ट कार बतौली पहुंची थी ।उसमें से एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से निकलकर अंकित गर्ग के पास आया । उसने फोन से उसी शख्स सुमित अग्रवाल से बातचीत करवाई और एक लाख रु लेकर पावती देने के बाद वापस चला गया ।इसी बीच अंकित गर्ग ने जेस्ट कार का नंबर भी नोट कर लिया था ।शाम तक जब माल की डिलीवरी नहीं हुई तो किराना संचालक ने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया। उसने अब घुमाना फिराना शुरू किया। बाद में ठगे जाने का एहसास होने पर किराना दुकान संचालक ने दूसरा नंबर तलाश कर विजय ट्रेडिंग के सुमित अग्रवाल को फोन किया। इसके बाद सारे मामले का खुलासा हो गया ।उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से किसी प्रकार की इस तरह की सौदेबाजी नहीं हुई है ,न ही उन्होंने एक लाख रु मंगाए हैं। इसके बाद काफी देर तक अंकित स्वयं ही मामले की छानबीन करते रहे आखिरकार शनिवार देर शाम ही किराना दुकान संचालक ने गाड़ी का नंबर और जिन मोबाइल नंबरों से बात हो रही थी ,वह सभी बतौली पुलिस को सौंप दिए हैं ।मामले में रविवार को बतौली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बतौली पुलिस की एक टीम भी चोरों की तलाश में निकल चुकी है ।इस मामले में एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर भी बतौली थाने पहुंचे थे। आनन-फानन में एक जांच टीम बनाई गई है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। अंकित गर्ग ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। कार का नंबर भी है। किस तरह ठग ऐसे कारनामे कर रहे हैं, इस मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपियों की जल्द धरपकड़ होनी चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सौदेबाजी में अब ध्यान रखें ।शातिर लोग ठगे जाने के लिए कई नए रास्ते अख्तियार करने शुरू कर दिए हैं ।मामले में बतौली हड़कंप मच गया है।

एक लाख रु देने के बाद ठग ने पैसे किए ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि बतौली में ही एक निजी एटीएम केंद्र से एक लाख रु ठगे जाने के बाद उसी शख्स ने एटीएम से ₹98000 किसी खाते में ट्रांसफर किए हैं। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है। एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने कहा कि टीम लोकेशन ट्रेस करने गई हुई है ।जल्द आरोपी पकड़ में आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button