गोंडा में फिर दोहराई अलीगढ़ की कहानी, शादी से पहले सास संग भागा एक और दामाद

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है
यहां दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक की शादी तय थी। लड़के की शादी जिले के ही दूसरे गांव की एक युवती से होनी थी और 9 मई को बारात आनी थी।
बताया जा रहा है कि शादी तय होने के बाद लड़का अपनी होने वाली पत्नी से फोन पर बात करता था। लेकिन धीरे-धीरे उसकी बातचीत युवती की मां यानी अपनी होने वाली सास से बढ़ने लगी। दोनों के बीच घंटों तक फोन पर बातें होती थीं।
हाल ही में अलीगढ़ में सास-दामाद के भागने की घटना के बाद, लड़की के परिवार वालों ने सतर्कता बरती और उसकी शादी कहीं और तय कर दी। हालांकि, इसके बावजूद युवक और उसकी सास के बीच बातचीत जारी रही।
तीन दिन पहले, युवक अपनी होने वाली सास के साथ घर से भाग गया। महिला के परिजनों ने पहले अपने स्तर पर उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है।
क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि दोनों ने अयोध्या के एक मंदिर में शादी कर ली है और उसके बाद बेंगलुरु चले गए हैं। पुलिस फिलहाल इन दावों की पुष्टि नहीं कर रही है और दोनों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।


