एक तस्वीर ने छीनी खुशियां: शादी टूटने के डर से युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी हिरासत में

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, पनसरा निवासी संगीता कनौजिया (मृतिका) का विवाह चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से तय हुआ था। मृतिका के प्रेमी, बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा ने मृतिका के साथ अपनी तस्वीरें होने वाले पति राजेश के मोबाइल पर भेज दी थीं, जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था। इस बात से दुखी होकर संगीता ने 3 अप्रैल 2025 को राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका के मामा दिवाकर की रिपोर्ट पर वाड्रफनगर चौकी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आशीष कुशवाहा के इस कृत्य के कारण ही संगीता ने आत्महत्या की। पुलिस ने आरोपी आशीष कुशवाहा के खिलाफ धारा 108 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर 27 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।





